Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

क्या केवल `भारत जोड़ो यात्रा` से ही कोरोना फैल रहा है?

काँग्रेस के राज्य प्रवक्ता गोपाल तिवारी का तीखा सवाल



पुणे : विश्व के कुछ देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने काँग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही `भारत जोड़ो यात्रा` को स्थगीत करने की अपील की है। लेकिन इस समय देश में क्या केवल भारत जोड़ो यात्रा से ही कोरोना फैल रहा है क्या, ऐसा तीखा सवाल काँग्रेस के राज्य प्रवक्ता गोपाल तिवारी ने पूछा है।


इस संदर्भ में जारी विज्ञप्ति में गोपाल तिवारी ने कहा है कि, हम इस बात से अच्छी तरह से वाकीफ है कि, कोरोना का प्रकोप विश्व में फिर बढ़ रहा। है भारत में भी इसका खतरा हो सकता है, लेकिन देश भर में चल रहे विभिन्न आयोजनों, प्रोग्रामों, चुनावी रैलियों की ओर अनदेखी कर केवल भारत जोड़ो यात्रा से कोरोना फैलने का खतरा केंद्रीय मंत्री द्वारा बताया जा रहा है. लेकिन उनका यह दावा बिल्कुल हास्यास्पद है।


तिवारी ने पूछा कि, क्या कोरोना के संदर्भ में डब्ल्यूएचओ या फिर आईसीएमआर की ओर से देश में कोई खतरे का अंदेशा जताया गया है? क्या उनकी ओर से सरकार को एडवाइजरी दी गई है? अगर नहीं तो फिर देश के स्वास्थ्य मंत्री अपनी ही ओर से क्यों भारत जोड़ो यात्रा रोकने की सलाह दे रहे हैं? भारत में फिर से कोरोना ना फैलें, इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री को जमीनी स्तर पर काम करना चाहिए और देश की जनता के स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।


पूरे देश में भारत जोड़ो यात्रा को आम जनता से समर्थन मिल रहा है, इसलिए केंद्र की सरकार और भाजपा इससे बौखलाई हुई है, जिससे वह इस यात्रा को हर हाल में रोकने का प्रयास कर रही है। कोरोना महामारी से लड़ने में अपनी विफलता को सत्ताधारी छुपाने का प्रयास केवल भारत जोड़ो यात्रा की आड़ लेकर कर रहे हैं,  ऐसा आरोप भी गोपाल तिवारी ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में किया है। 


Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]